profilePicture

चतरा : आपसी विवाद में शख्स की धारदार हथियार से मारकर हत्या

चतरा : इटखोरी प्रखंड के पितिज चक्रवार में बुटा भुइयां का हत्या आपसी विवाद के कारण कर दी गयी. बातया जा रहा है कि बूटा की हत्‍या धारदार हथियार से की गयी है. घटना स्‍थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2017 2:28 PM

चतरा : इटखोरी प्रखंड के पितिज चक्रवार में बुटा भुइयां का हत्या आपसी विवाद के कारण कर दी गयी. बातया जा रहा है कि बूटा की हत्‍या धारदार हथियार से की गयी है. घटना स्‍थल पर पहुंचकर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पुलिस ने बुटा भुइयां हत्या मामले में दस लोगो को हिरासत में लिया है और सभी से पूछ-ताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार बुटा भुइयां की बेटी घर से चार दिनों से गायब थी. समाज के लोगों ने कहा की उनकी बदनामी हो रही है.

इस बीच एक दिन पूर्व बूटा की बेटी घर वापस लौट आयी. समाज के लोगो ने पंचायत कर सजा देने के ख्याल से बुटा भुइयां की पिटाई की. जहां माथा में चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. मृतक के पुत्र ने गांव के कोई लोगों के खिलाफ थाना मे मामला दर्ज कराया.

Next Article

Exit mobile version