गोरे गांव में बंदूक के साथ युवक गिरफ्तार

चतरा : सीआरपीएफ 190 बटालियन रविवार को गोरे गांव से ननदेव गंझू (पिता- गरज गंझू) को भराठी बंदूक के साथ पकड़ा. ननदेव को कुंदा पुलिस को सौंप दिया. सीआरपीएफ ने तीन दिन से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रहा था. हिंदिया कला, मांझी पाडा, लोटवा, जवा दोहर, शरजामातु, कोजरम व गोरे गांव जंगल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2017 7:37 AM

चतरा : सीआरपीएफ 190 बटालियन रविवार को गोरे गांव से ननदेव गंझू (पिता- गरज गंझू) को भराठी बंदूक के साथ पकड़ा. ननदेव को कुंदा पुलिस को सौंप दिया. सीआरपीएफ ने तीन दिन से नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रहा था. हिंदिया कला, मांझी पाडा, लोटवा, जवा दोहर, शरजामातु, कोजरम व गोरे गांव जंगल में छापामारी की हैं. सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर हरजीत सिंह ने बताया कि जैसे ही छापामारी करने गोरे गांव जंगल पहुंचे ननदेव गंझू को बंदूक के साथ पकड़ा गया. उसके पास से छर्रा, बारूद बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version