एक सप्ताह के अंदर मुआवजे की राशि नहीं मिली, तो सड़क पर उतरेंगे लोग
हाइवा की चपेट में आकर मारे गये युवकों के परिजनों को अब तक नहीं मिली मुआवजे की राशि सिमरिया : हाइवा की चपेट में आकर मारे गये युवकों के परिजनों को अब तक हाइवा एसोसिएशन द्वारा मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इससे परिजन व ग्रामीणों मे रोष है. लोगों ने कहा […]
हाइवा की चपेट में आकर मारे गये युवकों के परिजनों को अब तक नहीं मिली मुआवजे की राशि
सिमरिया : हाइवा की चपेट में आकर मारे गये युवकों के परिजनों को अब तक हाइवा एसोसिएशन द्वारा मुआवजा की राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इससे परिजन व ग्रामीणों मे रोष है. लोगों ने कहा की एक सप्ताह के अंदर मुआवजा की राशि भुगतान नहीं किया गया तो, सड़क पर उतर आंदोलन करेंगे. मृतक के परिजनों की माली स्थिति खराब होती जा रही है. ज्ञात हो कि 23 जनवरी की रात हुरनाली पंचायत के टेटुआतरी गांव निवासी लूसा मुंडा व जगरनाथ मुंडा की मौत हाइवा के चपेट में आने से हो गयी थी. इसको लेकर परिजन, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सिमरिया थाना परिसर पहुंचे थे. जिप सदस्य जय प्रकाश सिंह व पूर्व थाना प्रभारी डोमन रजक की उपस्थिति में हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष, सदस्य और मृतक के परिजनों के बीच समझौता हुआ था.
समझौता के दौरान मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा राशि देने पर सहमति बनी थी. परिजनों को तत्काल 25-25 हजार रुपये का चेक दिया गया और उन्हें आश्वासन दिया गया था कि एक माह के अंदर शेष राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इस बाबत जन प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को बीडीओ को आवेदन सौंपा.
पेटीएम सेवा शुरू
सिमरिया. चतरा का सत्यार्थी यात्री बस कैशलेश सेवा से जुड़ गया है. यह जानकारी बस मालिक प्रवीण सत्यार्थी ने दी. उसने बताया की पेटीएम के माध्यम से बस में सफर कराने वाले यात्रियों से किराया लिया जायेगा. यह बस चतरा से रांची के अलावा अन्य मार्गों में चलती है.