ग्रामसभा में भागीदारी निभायें महिलाएं : सबिता

चतरा : मेरी पंचायत, मेरी शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय चेतना केंद्र द्वारा दिया गया. संस्था के सचिव डॉ सबिता बनर्जी ने कहा की पंचायत की महिलाओं को संवेदनशील बनना हैं, ताकि महिलाएं सशक्त होकर ग्रामसभा में भागीदारी निभायें. ग्रामसभा में अब तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 7:49 AM
चतरा : मेरी पंचायत, मेरी शक्ति कार्यक्रम के तहत सोमवार को महिला पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण स्वयंसेवी संस्था ग्रामोदय चेतना केंद्र द्वारा दिया गया. संस्था के सचिव डॉ सबिता बनर्जी ने कहा की पंचायत की महिलाओं को संवेदनशील बनना हैं, ताकि महिलाएं सशक्त होकर ग्रामसभा में भागीदारी निभायें.
ग्रामसभा में अब तक सिर्फ बिजली, पानी, सड़क व इंदिरा आवास जैसे ठेकेदारी योजना की बात होती हैं. जबकि पंचायत में महिला पंचायत प्रतिनिधियों को लाने का उद्देश्य आम जनजीवन के मुद्दा व सामाजिक मुद्दों को उठाना हैं.
प्रशिक्षण में जेंडर, महिला हिंसा, सत्ता व ग्राम सभा के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षक के रूप में संस्था के कार्यकर्ता सुषमा एक्का, इंदू सिन्हा व गंधारिया पंचायत की मुखिया अनिता यादव थी. देवरिया पंचायत की मुखिया रीना सिंह ने अपने पंचायतों के जेंडर भेद मुक्त पंचायत बनाने की दिशा में कार्य करने की बात कही. प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित महिलाओं ने अब पंचायत में हमारी भी पहचान होगी. हम अपना परिचय ग्राम सभा के सदस्य के रूप में देंगे. हम अपनी सत्ता पाने के लिए अपनी ताकत बनायेंगे. प्रशिक्षण में 60 महिलाएं शामिल हुई.

Next Article

Exit mobile version