12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीतिक षडयंत्र के तहत दिया गया घटना को अंजाम: जर्नादन

चतरा : प्रतापपुर के बरूरा शरीफ की घटना निंदनीय हैं. घटना में घर व दुकान में आग लगा दी गयी. वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ित लोगों को कोई विशेष सहयोग नहीं किया गया. उक्त बातें सोमवार को पुराना धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सह राजद नेता जनार्दन पासवान ने कही. कहा की राजनीतिक […]

चतरा : प्रतापपुर के बरूरा शरीफ की घटना निंदनीय हैं. घटना में घर व दुकान में आग लगा दी गयी. वहीं प्रशासन द्वारा पीड़ित लोगों को कोई विशेष सहयोग नहीं किया गया. उक्त बातें सोमवार को पुराना धर्मशाला में आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक सह राजद नेता जनार्दन पासवान ने कही. कहा की राजनीतिक षडयंत्र के तहत घटना को अंजाम दिया गया.
श्री पासवान ने कहा की घटना के बाद सभी घरों में जाकर देखा, तो घर के सभी समान को आग के हवाले कर दिया गया. जिस पर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए, उसपर नहीं की गयी. अगर प्रशासनिक पदाधिकारी तत्पर रहते, तो घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि प्रशासन को बजरंग दल द्वारा माहौल बिगाड़ने की सूचना दी गयी थी. लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने सरकार को पीड़ित परिवारो को अविलंब मुआवजा देने की बात कही. लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा की जहां का हुकूमत अपराधियों के हाथों में चली गयी हैं. डॉ बद्री प्रसाद वर्मा ने टीम गठित कर मामले की जांच कराने की मांग की. साथ ही जिला प्रशासन से क्षतिपूर्ति का भुगतान कराने की मांग की. प्रतापपुर के अतिक मंसूरी ने कहा कि मुखिया के देवर द्वारा 74 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया था.
लेकिन चौकीदार को कहने पर मात्र 11 लोगों पर ही मामला दर्ज किया गया. इतना ही नहीं सात पीड़ित लोगों पर एफआइआर दर्ज किया गया. उन्होंने शांति बहाल होने तक पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग की. मौके पर मो साबिर हुसैन, बद्री राम, मो अब्दुल्ला, सलीम गोल्डेन, मो जशीम आजद, मो नेसार उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें