Advertisement
चतरा में खोले जायेंगे 86 नये डाकघर
इटखोरी : झारखंड के सभी ग्राम पंचायतों में डाकघर खोले जायेंगे. राज्य में 660 ग्रामीण डाकघर व चतरा जिले में 86 नये डाकघर खोले जायेंगे. इसकी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उक्त बातें बात झारखंड राज्य डाक विभाग के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में कहा. उन्होंने कहा कि […]
इटखोरी : झारखंड के सभी ग्राम पंचायतों में डाकघर खोले जायेंगे. राज्य में 660 ग्रामीण डाकघर व चतरा जिले में 86 नये डाकघर खोले जायेंगे. इसकी प्रक्रिया पूरी हो गयी है. उक्त बातें बात झारखंड राज्य डाक विभाग के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने गुरुवार को इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर में कहा. उन्होंने कहा कि 16 डाक अधीक्षक का नया पद स्वीकृत किया गया है.
सभी डाक घरों को ऑनलाइन किया जा चुका है. डाकघर पूर्णतया एक बैंकिंग की तरह काम कर रहा है. इटखोरी में भी शीघ्र ही एटीएम सुविधा बहाल की जायेगी. हंटरगंज के ग्रामीण डाकघर को अपग्रेड कर उप डाकघर किया गया है. डाकघरों को कोर बैंकिंग किया जा चुका है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह, प्रदेश भाजपा युवा मोरचा के कार्यालय मंत्री श्री निवास कुमार, दीप नारायण सिंह मौजूद थे.
मंदिर में की पूजा: डाक विभाग के महाध्यक्ष अनिल कुमार ने मां भद्रकाली मंदिर में पूजा की. उन्हाेंने पंचमुखी हनुमान, सहस्त्र शिवलिंगम, बौद्ध स्तूप का भी दर्शन किया.
शौचालय की मांग की: बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय सिंह ने मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल सिंह से इटखोरी उप डाकघर में आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने शौचालय बनवाने की भी मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement