चार से छह अप्रैल तक बंद रहेंगी शराब की सभी दुकानें

सिमरिया : एसडीओ मुमताज अली अहमद ने रामनवमी को लेकर अनुमंडल के पांच प्रखंडों में पेयजल की व्यवस्था की. यह पेयजल टैंकर रामनवमी महासमिति मंच के आसपास रहेंगी. 10वीं की रात निकलने वाली झांकी जुलूस को देखने दूर-दराज से आनेवाले लोगों के लिए सुविधा रहेगी. एसडीओ ने बताया कि सिमरिया में दो, टंडवा में दो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 7:36 AM
सिमरिया : एसडीओ मुमताज अली अहमद ने रामनवमी को लेकर अनुमंडल के पांच प्रखंडों में पेयजल की व्यवस्था की. यह पेयजल टैंकर रामनवमी महासमिति मंच के आसपास रहेंगी. 10वीं की रात निकलने वाली झांकी जुलूस को देखने दूर-दराज से आनेवाले लोगों के लिए सुविधा रहेगी. एसडीओ ने बताया कि सिमरिया में दो, टंडवा में दो, लावालौंग, पथलगड्डा व गिद्धौर में एक-एक टैंकर पेयजल व्यवस्था के लिए उपलब्ध कराये गये हैं.
कहा कि सिमरिया चौक पर झांकी व जुलूस के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग की जायेगी. साथ मेडिकल टीम की व्यवस्था रहेगी. चौक पर साफ-सफाई की जायेगी. बताया कि मंगलवार से शराबबंदी अभियान चलाया जायेगा. चार, पांच व छह अप्रैल को शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. इस दौरान शराब बेचते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. कहा की पांच से सात अप्रैल तक पिपरवार, आम्रपाली व मगध से कोयले की ढुलाई बंद रहेगी. रामनवमी के जुलूस व झांकी के दौरान काफी भीड़ होती हैं. इसको देखते हुए एसडीओ ने यह निर्देश जारी किया हैं. पांच अप्रैल सुबह नौ बजे से सात अप्रैल को शाम सात बजे तक मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.
दंडाधिकारी नियुक्त
गिद्धौर. रामनवमी को लेकर प्रखंड में दंडाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है. बीसीओ राजेंद्र कुमार पांडेय को गिद्धौर, मनरेगा बीपीओ नीरज पासवान को गांगपुर, एइ मनोज कुमार को दुआरी, जेइ रूपेश महतो को बरटा, जय गोविंद राम को सिंदुआरी, गेंदो रविदास को बारिसाखी व बीपीओ दीपक कुमार मेहरा को केंदुआ व पहरा का दंडाधिकारी बनाया गया हैं. यह नियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी ने की हैं. उन्होंने नवमी व दशमी को सभी दंडाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैद रहने का निर्देश जारी किया है.
सात क्लब निकालेंगे झांकी
टंडवा. रामनवमी पूजा को लेकर पूरा क्षेत्र में भक्तिमय हो गया. इस बार सात क्लबों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. इसमें सीमांत क्लब, न्यू ज्योति क्लब, संग्राम क्लब, धर्मवीर क्लब, झंडा चौक, भावानी मुहल्ला, चट्टी गाडलौंग शामिल हैं. सभी क्लब एक से बढ़ कर एक झांकी निकालने की तैयारी मे हैं. नीम चौक ज्योति क्लब के अध्यक्ष बंटी मलाकार, वासंती दुर्गा पूजा राजेश सोनी समेत सभी झांकी को आकर्षक रूप से तैयार करने की बात कही हैं.
रामनवमी की तैयारी पूरी
इटखोरी. प्रखंड में रामनवमी की तैयारी पूरी हो गयी है. लोगों का उत्साह चरम पर है. हनुमान मंदिरों को सजाया गया है, सभी जगह महावीरी पताका लगाये गये हैं. इटखोरी बाजार को भगवा झंडों से सजाया गया है. अखाड़ों द्वारा अलग-अलग झांकी निकालने की तैयारी की जा रही है. कहीं रावण वद्य, तो कहीं लंका दहन की झांकी बनायी जा रही है. सोमवार को महासमिति के अध्यक्ष प्रकाश राम अपने सहयोगियों के साथ घूम कर सभी से सहयोग मांगा.

Next Article

Exit mobile version