सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी ने मन मोहा

गिद्धौर. विजयदशमी पर प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न क्लबों द्वारा गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकाली गयी. रामनवमी मेला मैदान में बारी-बारी से क्लबों ने झांकियों को प्रस्तुत किया. बिचली टोला के कलाकारों ने जम्मू के उरी सेक्टर में शहीद जवानों के बदले में इंडियन आर्मी द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 8:33 AM
गिद्धौर. विजयदशमी पर प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न क्लबों द्वारा गाजे-बाजे के साथ झांकियां निकाली गयी. रामनवमी मेला मैदान में बारी-बारी से क्लबों ने झांकियों को प्रस्तुत किया. बिचली टोला के कलाकारों ने जम्मू के उरी सेक्टर में शहीद जवानों के बदले में इंडियन आर्मी द्वारा किये गये सर्जिकल स्ट्राइक की झांकी प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया.
भारत माता की जय व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे भी खूब लगे. युवा चित्रण क्लब बरटा, सार्वजनिक नवयुवक विकास संघ, ऊपर टोला, हेट टोला ने अपनी झांकियों का प्रदर्शन किया. देर रात तक झांकियां दिखायी गयी. पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखेे. क्लब के सदस्यों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखायें.

Next Article

Exit mobile version