प्रतिमा विसर्जन के साथ वासंती दुर्गा पूजा संपन्न
टंडवा. बाजारटांड़ में आयोजित वासंती दुर्गा पूजा शुक्रवार को संपन्न हुआ. पूजा संपन्न होने के बाद सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को जय कारा के साथ नम आंखों से विदाई दी. श्रद्धालुओं ने अगले बरस फिर आना मां की अनुनय विनय के साथ जोड़ा तालाब पवित्र जलाशय में प्रतिमा […]
टंडवा. बाजारटांड़ में आयोजित वासंती दुर्गा पूजा शुक्रवार को संपन्न हुआ. पूजा संपन्न होने के बाद सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमा को जय कारा के साथ नम आंखों से विदाई दी. श्रद्धालुओं ने अगले बरस फिर आना मां की अनुनय विनय के साथ जोड़ा तालाब पवित्र जलाशय में प्रतिमा को प्रवाहित की. वहीं डाक माला में तेली टोला के सीताराम साव ने 10 हजार एक की बोली लगा कर माला का डाक लिया. इसे पुजारी द्वारा मंत्रोचारण के साथ माला सीताराम साव को सौंपा गया. मौके पर वासंती दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजेश सोनी, सुनील सिन्हा, वासुदेव वसंत, जय मंगल देव नायक, सुभाष दास, मदन भगत, विकास गुप्ता, विनोद हलुवाई, प्रो बिगुल प्रसाद, विकास भूषाण, सुभाष दास उपस्थित थे.
सुभाष क्लब ने पेश की झांकी: पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह डमौल के सुभाष क्लब द्वारा गुरुवार की रात झांकी निकाली गयी. झांकी में हनुमान जी, संजीवनी बूटी लाने जा रहे हैं.
उस समय रावण का दूत निशचर कालनेमी साधु का वेश बना कर रास्ता में रोकना चाह रहे थे. हनुमान जी ने राक्षस को मारने की जीवंत झांकी प्रस्तुत की गयी. लोगों ने झांकी देख इसकी सराहना की. इसके अलावा दशमी पर गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया.