14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के नामांकन व ठहराव सुनिश्चित कराने पर हुई चर्चा

प्रखंडों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशाला चतरा : जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसमें प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए. कार्यशाला में नये सत्र के लिए विद्यालय में नामांकन व उनका ठहराव […]

प्रखंडों में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर लगी कार्यशाला

चतरा : जिले के सभी प्रखंडों में बुधवार को विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. इसमें प्रखंड स्तर के पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि व विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य शामिल हुए. कार्यशाला में नये सत्र के लिए विद्यालय में नामांकन व उनका ठहराव सुनिश्चित कराने पर चर्चा की गयी. कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम बतायी गयी. बताया गया कि जीरो ड्राॅप आउट के लिए पंचायत के मुखिया को अहम भागीदारी निभानी होगी.

पोषक क्षेत्र के एक-एक बच्चों का नामांकन विद्यालय में कराने में विद्यालय प्रबंधन समिति के लोगों को पूरी सक्रियता निभाने को कहा गया. विद्यालय में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता के बारे में जानकारी दी गयी. जहां ड्रॉप आउट का प्रतिशत अधिक हैं. उन विद्यालय के पोषक क्षेत्रों में विशेष अभियान चला कर बच्चों का नामांकन कराने पर जोर दिया गया.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रभातफेरी, पहले पढ़ाई, फिर विदाई के प्रति अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

सिमरिया. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय में विद्यालय चलें, चलाये अभियान को लेकर कार्यशाला लगी. इसका शुभारंभ जिप सदस्य अनामिका देवी, प्रमुख मीना देवी, उप प्रमुख ललित देवी ने किया. कार्यशाला में शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराने पर जोर दिया गया. मौके पर मुखिया सुगन महतो, बाल किशुन तुरी, प्रमोद सिंह, बीपीओ मोहन साहू, पंकज कुमार गुप्ता समेत कई सीआरपी व वार्ड सदस्य उपस्थित थे.

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में विद्यालय चलें, चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला लगायी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख प्यारी देवी उपस्थित थी. राज्य टीम के सदस्य उदय कुमार सिन्हा, देव चरण दांगी, अजीत कुमार सिंह व प्रीतम कुमार गुप्ता ने अभियान को सफल बनाने की जानकारी दी. कस्तूरबा विद्यालय के अलावा विभिन्न पंचायतों की मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

पत्थलगड्ढा. विद्यालय चलें, चलायें अभियान के तहत बुधवार को राजकीय कृत मवि पत्थलगड्ढा में प्रखंड स्तरीय कार्यशाला लगायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रमुख धनुषधारी राम दांगी, जिप सदस्य सुनीता देवी व बीइइओ शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से किया.

मौके पर बीइइओ ने कहा कि नि:शुल्क व अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 6-18 वर्ष आयु के सभी ड्राप आउट बच्चों को 26 अप्रैल तक स्कूलों में नामांकित कराते हुए ठहराव पर ध्यान देने की जरूरत है. इसमें पोषक क्षेत्र के मुखिया कि विशेष रूप से जवाबदेही होगी, साथ ही पंचायत प्रतिनिधि विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने में सहयोग करें. कार्यक्रम को जिप सदस्य सुनीता देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष तीर्थनाथ दांगी, सांसद प्रतिनिधि बीरबल दांगी ने भी संबोधित किया. संचालन शिक्षक ज्ञानी राम व धन्यवाद ज्ञापन दिलीप नारायण लाल गुप्ता ने किया. मौके पर प्रखंड के सभी विद्यालयों के सचिव व अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें