डीएसइ और बीइइओ की वेतन निकासी पर रोक

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीडीसी जिशान कमर, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीआरडीए डायरेक्टर समेत कई बीडीओ, बीपीओ, एइ व जेइ उपस्थित थे. बैठक में जनसंवाद के सबसे अधिक 154 मामलें डीएसइ के पास लंबित पाये गये. इस मामले में उपायुक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 8:12 AM
चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. इसमें डीडीसी जिशान कमर, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीआरडीए डायरेक्टर समेत कई बीडीओ, बीपीओ, एइ व जेइ उपस्थित थे. बैठक में जनसंवाद के सबसे अधिक 154 मामलें डीएसइ के पास लंबित पाये गये. इस मामले में उपायुक्त ने डीएसइ व बीइइओ का वेतन अगले आदेश तक रोकने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कार्यालय प्रधान को लंबित जन संवाद को 17 अप्रैल तक निबटाने का निर्देश दिया.
कल्याण विभाग के तहत मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए छात्र-छात्राओं की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश डीइओ व डीएसइ को दिया. डीसी ने कमल क्लब सदस्यों का चुनाव एक सप्ताह के अंदर करा कर उसकी सूची उपलब्ध कर प्लान प्लस में अपलोड करने को कहा. मृतक मतदाताओ की सूची, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करा कर स्वयं सेवकों व पंचायत सेवकों को योजना वार टैग करने का निर्देश दिया. डीबीटी का 50 प्रतिशत सीड करने का लक्ष्य 17 अप्रैल तक करने को कहा. मनरेगा के सभी मजदूरों का शत प्रतिशत प्रगति बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीआरओ भोलानाथ लागुरी, डीडब्ल्यूओ आशुतोष कुमार, डीसीओ केडी दास, परियोजना पदाधिकारी फनींद्र गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version