शॉट सर्किट से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
टंडवा. स्थानीय झंडा चौक स्थित परमानंद पांडे के घर में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ. शॉट सर्किट से घर में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह फैल गयी. दो कमरे में रखे सामान व नगद रुपये भी जल कर राख हो गये. आग लगने की सूचना जैसे […]
टंडवा. स्थानीय झंडा चौक स्थित परमानंद पांडे के घर में गुरुवार की सुबह आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ. शॉट सर्किट से घर में लगी आग देखते ही देखते पूरी तरह फैल गयी. दो कमरे में रखे सामान व नगद रुपये भी जल कर राख हो गये. आग लगने की सूचना जैसे ही टंडवा थाना को मिली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. सुभाष दास के प्रयास से टैंकर उपलब्ध करवाया गया. टंडवा थाना के मुंशी विकास जवानों व लोगों के साथ मिल कर बाल्टी से पानी लाकर आग पर काबू पाया. बाद में सीसीएल का अग्निशमन वाहन पहुंचा, तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. मुखिया सुनीता देवी ने प्रशासन से आपदा राहत के तहत मदद पहुंचाने की मांग की है.
13 वर्षों से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार
सिमरिया. पुलिस खपिया पगार गांव से 13 वर्षों से फरार पिंटू पासवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. पिंटू टिकुलिया निवासी पवन सिंह हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हैं. इसके अलावा उस पर लूटपाट व मारपीट के कई मामले दर्ज हैं. पवन सिंह की हत्या 11 अप्रैल 2004 को की गयी थी. छापामारी में थाना प्रभारी केके चौधरी, सुरेंद्र सिंह, हरिशंकर प्रसाद के अलावा कई जवान शामिल थे.