घर में लगी बल्ली से झूलता मिला शव
कुंदा : सिकिदाग पंचायत के मदारपुर गांव में बुधवार रात अवधेश यादव (32) ने फांसी लगा कर कर आत्महत्या कर ली. श्री यादव ने घर में लगी लकड़ी की बल्ली में रस्सी बांध गले में डाल झूल गया. इसकी सूचना परिजनों को तब मिली, जब मृतक के चचेरा भाई सतीश यादव सुबह में महुआ चुनने […]
कुंदा : सिकिदाग पंचायत के मदारपुर गांव में बुधवार रात अवधेश यादव (32) ने फांसी लगा कर कर आत्महत्या कर ली. श्री यादव ने घर में लगी लकड़ी की बल्ली में रस्सी बांध गले में डाल झूल गया.
इसकी सूचना परिजनों को तब मिली, जब मृतक के चचेरा भाई सतीश यादव सुबह में महुआ चुनने जंगल की ओर जा रहा था. इस बीच उसकी नजर उस पर पडी. इसके बाद उसे इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन शव को देख रोने-चिल्लाने लगे. इसकी सूचना थाना को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शंकर लकड़ा वहां पहुंच कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया है. मृतक के पिता चांदो यादव ने बताया कि रात को गांव के कुछ लोगों द्वारा पैसा मांगने को लेकर विवाद हुआ था.
बाद में मामला सलटा कर सब अपने अपने घर चले गये. अवध अकेला अपने आंगन में सोया था. उसने बताया कि घटना के पीछे साजिश रची गयी है. हालांकि ग्रामीणों के अनुसार मृतक हमेशा शराब की नशे में रहा करता था. बात-बात में फांसी लगाने की धमकी देते रहता था. कई बार ग्रामीणों ने फांसी लगाने से बचाया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.