रवींद्र राय बोले, लिट्टीपाड़ा में हम हार कर भी जीते, अर्जुन मुंडा से जुड़े सवाल पर साधी चुप्पी
इटखोरी (चतरा) : लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता लगातार तर्क देकर पार्टीके प्रयासों को सही ठहरा रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कोडरमा के सांसद रवींद्र राय ने आज कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव बीजेपी हार कर भी जीत गयी है. उन्होंने कहा कि हमारा […]
इटखोरी (चतरा) : लिट्टीपाड़ा विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश भाजपा के प्रमुख नेता लगातार तर्क देकर पार्टीके प्रयासों को सही ठहरा रहे हैं. इसी क्रम में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व कोडरमा के सांसद रवींद्र राय ने आज कहा कि लिट्टीपाड़ा चुनाव बीजेपी हार कर भी जीत गयी है. उन्होंने कहा कि हमारा वोट काफी बढा है.
रवींद्ररायशुक्रवार को इटखोरी पहुंचेथे.उन्होंनेकहाकिझारखंड मुक्ति माेर्चा ने जातीय उन्माद फैला कर चुनाव जीता है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहाकि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. रवींद्र राय अर्जुन मुंडा की नाराजगी के संबंध में पूछे जाने पर कुछ भी नहीं बोले.
उल्लेखनीय है कि नौ अप्रैल को लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग हुई थी, जिसका परिणाम गुरुवार को आया. इस चुनाव में झामुमो के साइमन मरांडी ने सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हेमलाल मुर्मू को 12, 900 वोटों से हराया.