रोजगार नहीं होने से पलायन कर रहे लोग

गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी की दूरी पर स्थित है दुआरी गांव. इस गांव की आबादी लगभग छह हजार हैं. गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव की मुख्य समस्या बिजली, पानी, सिंचाई, स्वास्थ्य व बेरोजगारी हैं. गांव में रोजगार का साधन नहीं होने से लोग दूसरे जगह पलायन कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:02 AM
गिद्धौर : प्रखंड मुख्यालय से 14 किमी की दूरी पर स्थित है दुआरी गांव. इस गांव की आबादी लगभग छह हजार हैं. गांव के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. गांव की मुख्य समस्या बिजली, पानी, सिंचाई, स्वास्थ्य व बेरोजगारी हैं. गांव में रोजगार का साधन नहीं होने से लोग दूसरे जगह पलायन कर रहे हैं. गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र है, लेकिन स्वास्थ्य कर्मी कभी-कभी केंद्र में दिखाई पड़ते हैं. आज तक इस केंद्र में डाॅक्टर नहीं पहुंचे है.
यहां लोगों के इलाज के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती हैं. लोग इलाज कराने के लिए हजारीबाग जाते हैं. किसानों के लिए सिंचाई का पर्याप्त साधन भी नहीं हैं. इससे हजारों एकड़ जमीन परती पड़ी रहती है. कुछ वर्ष पूर्व गांव की स्थिति कुछ अलग थी. उग्रवादी गतिविधियों का केंद्र दुआरी हुआ करता था. लेकिन अब धीरे-धीरे गांव की स्थिति बदल रही हैं.

Next Article

Exit mobile version