जीहू पथ पर बने पुल का होगा नवनिर्माण

इटखोरी. इटखोरी बाजार से कुछ दूर जीहू पथ के बक्सा नहर पर बने पुल का नवनिर्माण किया जायेगा. इसकी सहमति रांची से आये जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख नवीन नारायण सिन्हा ने दी है. उन्होंने स्वयं पुल की स्थिति को देखा था. उक्त पुल इटखोरी-जीहू-हजारीबाग मुख्य पथ पर बना हुआ है. वर्षों पहले पुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 8:19 AM

इटखोरी. इटखोरी बाजार से कुछ दूर जीहू पथ के बक्सा नहर पर बने पुल का नवनिर्माण किया जायेगा. इसकी सहमति रांची से आये जल संसाधन विभाग के अभियंता प्रमुख नवीन नारायण सिन्हा ने दी है. उन्होंने स्वयं पुल की स्थिति को देखा था. उक्त पुल इटखोरी-जीहू-हजारीबाग मुख्य पथ पर बना हुआ है. वर्षों पहले पुल का निर्माण कराया गया था. क्यों जरूरी है नवनिर्माण: पुल के नवनिर्माण का काम इसलिए जरूरी है कि बक्सा नहर (कैनाल) के जीर्णोद्धार का काम कराया जा रहा है. इस दौरान खुदाई के दौरान नहर से लगभग दो फीट मिट्टी निकाली जा रही है. लाइनिंग के दौरान नहर पुल के नाला से नीचे हो जा रहा जिससे पानी का बहाव नहीं हो सकेगा. पानी का बहाव निरंतर जारी रहे, इसके लिए पुल का नाला व नहर एक समान होना जरूरी है, तभी पानी का बहाव हो सकेगा.

Next Article

Exit mobile version