धूप व गरम हवा से लोग परेशान
चतरा : दिन प्रतिदिन गरमी बढ़ती जा रही है. तेज धूप व गरम हवा से आम जनजीवन परेशान है. सुबह आठ बजते ही गरम हवा चलनी शुरू हो जाती है. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता हैं. तेज धूप से सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चो को, हो रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]
चतरा : दिन प्रतिदिन गरमी बढ़ती जा रही है. तेज धूप व गरम हवा से आम जनजीवन परेशान है. सुबह आठ बजते ही गरम हवा चलनी शुरू हो जाती है. चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसर जाता हैं. तेज धूप से सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे स्कूली बच्चो को, हो रहा है.
साथ ही रिक्शा, ठेला चालक व दैनिक मजदूरों को हो रहा है. जिले में तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. 10 बजते ही लोगों अपने-अपने घरो में कैद हो जा रहे हैं. गरमी के साथ-साथ पेयजल संकट गहराता जा रहा है. गरमी से बचने के लिए लोग शीतल पेयजल, सत्तु का उपयोग कर रहे हैं. लंबी दूरी की यात्रा करनेवाले लोग अपनी यात्रा स्थागित कर रहे हैं. दिन के बजाये रात में सफर कर रहे हैं. गरमी के कारण नदी-नाला, अहर, तालाब, पोखर सुखने लगे हैं. जलाशयों का जल स्तर तेजी से गिर रहा है.