बैंकों से नहीं मिल रही पर्याप्त राशि, ग्राहक परेशान

पत्थलगड्डा : प्रखंड में बैंकों की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं. भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगड्डा में ग्राहकों के दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार पैसे नहीं मिलने से लोग काफी नाराज हैं. ज्ञात हो कि एसबीआइ शाखा में ग्राहकों को एक दिन में मात्र पांच हजार रुपये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2017 6:04 AM
पत्थलगड्डा : प्रखंड में बैंकों की लचर व्यवस्था से लोग काफी परेशान हैं. भारतीय स्टेट बैंक पत्थलगड्डा में ग्राहकों के दिन भर लाइन में खड़े रहने के बाद भी जरूरत के अनुसार पैसे नहीं मिलने से लोग काफी नाराज हैं. ज्ञात हो कि एसबीआइ शाखा में ग्राहकों को एक दिन में मात्र पांच हजार रुपये तक ही दिये जा रहे हैं. लोग शादी-विवाह जैसे प्रमुख कार्य पैसे के अभाव में नहीं कर पा रहे हैं. इससे लोगों को शादी की तैयारी में काफी कठिनाई आ रही है. लोगों का कहना है कि बैंक खाते में पैसा रहने के बावजूद समय पर पैसा नहीं मिल पा रहा है.
ज्यादा रकम निकालने के लिए कई दिनों तक बैंक का चक्कर लगाना पड़ता है. बैंक में हमेशा काफी भीड़ लगी रहती है. अधिक भीड़ से वृद्धा व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भीड़ के कारण कई बार लोग आपस में ही उलझ पड़ते हैं. नावाडीह में स्थित बीओआइ का एटीएम पैसे के अभाव में अधिकांश समय बंद रहता है. ग्राहकों ने जोनल मैनेजर से उक्त समस्या को दूर करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version