सरकार की गलत नीतियों से आम जनता परेशान
चतरा : सरकार की गलत नीति से आम जनता परेशान है. राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. सरकार सभी मोरचे पर विफल है. प्रतापपुर व रक्सी की घटना सरकार के इशारे पर हुई है. उक्त बातें रविवार को पुराना परिसदन भवन में आयोजित राजद के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय सचिव जनार्दन पासवान ने […]
चतरा : सरकार की गलत नीति से आम जनता परेशान है. राज्य में कानून व्यवस्था चौपट हो गयी है. सरकार सभी मोरचे पर विफल है. प्रतापपुर व रक्सी की घटना सरकार के इशारे पर हुई है. उक्त बातें रविवार को पुराना परिसदन भवन में आयोजित राजद के पूर्व विधायक सह राष्ट्रीय सचिव जनार्दन पासवान ने कही. सरकार की गलत नीति से गरीबों का पैसा बिचौलिया खा रहे हैं. श्री पासवान ने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है.
होल्डिंग ट्रैक्स में वृद्धि कर गरीबो को परेशान किया जा रहा है. जिले में बिजली व पानी की स्थिति काफी खराब है. इसको लेकर राजद आंदोलन करेगा. उन्होंने कहा की सरकार गरीबों की जमीन व मकान हड़पने की साजिश कर रही है. पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप ने कहा कि निजी विद्यालयों में गरीब बच्चों का नामांकन नहीं लिया जा रहा है. री-एडमिशन के नाम पर अभिभावकों को परेशान किया है. नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेवारी बखूबी निभाऊंगा. मौके पर हारुण रसीद, विमल कुमार यादव, अब्दुल मन्नान, मो शाहिद, प्रतीक कुमार अंगार समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान भाजपा के नीलेश कांत उर्फ चंदन व दिलीप अग्रवाल उर्फ सीटू ने राजद की सदस्यता ग्रहण की .