22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक ने दिया आश्वासन

30 घंटे बाद जाम हटाया गया मृतक के परिजनों को साढ़े पांच-पांच लाख रुपये और घायल को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये देने का मिला आश्वासन, पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये दिया गया सिमरिया : विधायक गणेश गंझू के आश्वासन के बाद 30 घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. विधायक ने […]

30 घंटे बाद जाम हटाया गया
मृतक के परिजनों को साढ़े पांच-पांच लाख रुपये और घायल को इलाज के लिए एक-एक लाख रुपये देने का मिला आश्वासन, पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये दिया गया
सिमरिया : विधायक गणेश गंझू के आश्वासन के बाद 30 घंटे बाद सड़क जाम हटाया गया. विधायक ने थाना में बैठक कर मृतक के परिजनों को साढ़े पांच-पांच लाख रुपये व घायल को इलाज के लिए एक लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना के दूसरे दिन रविवार को दोपहर 12 बजे जाम हटाया. जाम हटते वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. जाम में कई माल वाहक वाहन फंसे थे. शनिवार की सुबह छह बजे से बेलगड्डा चौक पर जाम लगा था. जाम हटाने के लिए प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी प्रयास करते रहें. मौके पर मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 10-10 हजार रुपये नकद दिया गया. मौके पर एसडीओ मुमताज अली अहमद, एसडीपीओ आशुतोष कुमार, बीडीओ जयप्रकाश करमाली, इंस्पेक्टर टी बागे, थाना प्रभारी केके चौधरी समेत कई उपस्थित थे. मालूम हो कि शनिवार की सुबह एक माल वाहक ट्रक ने उक्त स्थल पर तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था. इसमें बेलगड्डा के शंभु साहू व आराआतू के जलील मियां की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि जहूर खान गंभीर रूप से घायल हो गया था. मृतक के परिजन व ग्रामीणों ने घटना के विरोध व मुआवजा की मांग को लेकर सिमरिया-बगरा पथ जाम कर दिया गया.
हाइवा व ट्रक का परिचालन पूरी तरह ठप रखा
ग्रामीणों ने कोयले की ढुलाई में लगे हाइवा व ट्रक का परिचालन पूरी तरह ठप रखा. नो इंट्री खुलने के बाद भी मालवाहक वाहनों को नहीं चलने दिया गया. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ. ग्रामीण ट्रांसपोर्टर को जाम स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. लेकिन वह नहीं आया. इससे ट्रांसपोर्टर, हाइवा व ट्रक मालिकों को नुकसान हुआ.
हाइवा से कई लोगों की गयी है जान
जब से आम्रपाली व मगध से कोयले की ढुलाई सिमरिया की ओर से शुरू हुई है. तब से हाइवा की चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गयी हैं. कोल वाहनों को नाबालिग व अप्रशिक्षित चालकों द्वारा चलाया जा रहा हैं. इससे आये दिन दुर्घटना होती रहती हैं. सीमा व ट्रैफिक नियंत्रण की व्यवस्था नहीं होने से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं. जबड़ा, कुट्टी, बेलगड्डा, डाड़ी, हुरनाली आदि स्थानों पर कई लोगों की जान जा चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें