दूसरी बार सम्मान मिलना गौरव की बात
चतरा : जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी की मेहनत रंग लायी. जिला परिषद को आर्थिक रूप से मजबूत करने, सभी उप समितियों द्वारा बेहतर कार्य किये जाने पर दूसरी बार चतरा जिला परिषद को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में 40 लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित […]
चतरा : जिला परिषद अध्यक्ष ममता देवी की मेहनत रंग लायी. जिला परिषद को आर्थिक रूप से मजबूत करने, सभी उप समितियों द्वारा बेहतर कार्य किये जाने पर दूसरी बार चतरा जिला परिषद को ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार के रूप में 40 लाख रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान जिप अध्यक्ष को लखनऊ में सोमवार को आयोजित समारोह मे यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी व केंद्रीय ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री द्वारा दिया गया. यह पुरस्कार वित्तीय वर्ष 2015-16 के किये गये कार्यों के आधार पर दिया गया. पुरस्कार मिलने के बाद जिप अध्यक्ष ने कहा कि जिला परिषद को और सुदृढ़ किया जायेगा. कहा की यह सम्मान मिलना गौरव की बात है.
इससे काम करने में और ऊर्जा मिलेगी. यह सम्मान मिलने से जिला का नाम रौशन हुआ है. कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किया जायेगा. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली जैसे बुनियादी सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कहा कि सिमरिया, हंटरगंज, इटखोरी, चतरा आदि स्थानों में जिला परिषद से स्टॉल का निर्माण कर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया. उन्होंने जिला परिषद के विकास में सहयोग करने वाले पदाधिकारी व कर्मचारी व जिला के पदाधिकारियों को बधाई दी. मालूम हो कि ममता देवी दो बार से लगातार जिला परिषद है. वर्ष 2010 व 2015 के पंचायत चुनाव में लावालौंग जैसे क्षेत्र से चुनाव जीत कर जिला परिषद अध्यक्ष बनीं .