पांच मई तक कक्षा एक से आठ के सभी स्कूल बंद रहेंगे

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने भीषण गरमी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा एक से आठ तक के पठन-पाठन कार्य पांच मई तक बंद करने का निर्देश दिया है. गरमी से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:06 AM

चतरा : उपायुक्त संदीप सिंह ने भीषण गरमी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में संचालित कक्षा एक से आठ तक के पठन-पाठन कार्य पांच मई तक बंद करने का निर्देश दिया है.

गरमी से बच्चों को विद्यालय आने-जाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए यह निर्देश दिया गया है. साथ ही उच्च विद्यालयों में कक्षा नौ से 12 तक के लिए विद्यालय का संचालन सुबह 6.30 बजे से 10.30 बजे तक रखने को कहा है. शनिवार के दिन पठन-पाठन कार्य पूर्व की तरह साढ़े छह बजे से लेकर नौ बजे तक रखने का निर्देश दिया हैं.

उपायुक्त ने सभी शिक्षक, गैर शैक्षणिक कर्मी को विद्यालय में उपस्थित होकर विभागीय व कार्यालय का कार्य यथावत करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने इसकी सूचना शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी स्कूल के प्राचार्य, प्रधानाध्यापकों, बीडीओ, सीओ, बीइइओ, एसडीओ, डीडीसी व एसी को दी हैं.

Next Article

Exit mobile version