दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत, एक घायल

हंटरगंज : हंटरगंज-गया मुख्य मार्ग स्थित डोभी थाना के बिजोरा गांव के समीप बोलेरो की चपेट में आने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग घायल को डोभी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. मृतक की पहचान कोबना गांव निवासी रामकृत पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2017 1:14 AM
हंटरगंज : हंटरगंज-गया मुख्य मार्ग स्थित डोभी थाना के बिजोरा गांव के समीप बोलेरो की चपेट में आने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग घायल को डोभी स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. मृतक की पहचान कोबना गांव निवासी रामकृत पासवान (45) के रूप में हुई है. जबकि इसी गांव के बसंत पासवान का पुत्र अतुल कुमार घायल हो गया. जिसे गया मेडिकल रेफर कर दिया गया. दोनों एक ही मोटरसाइकिल से कोबना गांव से शनिवार की शाम गया एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. रामकृत पासवान की मौत से उनकी दो पत्नी शीला देवी व मुन्नी देवी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है.
चतरा. शहर के पनसलवा के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में टंडवा थाना के लेंबुआ निवासी सुरेश राणा के पुत्र संजय राणा (25) की मौत हो गयी. वह टंडवा से अपने रिश्तेदार के घर चतरा बाइक से आ रहा था. इस दौरान पनसलवा से आ रहे एक ट्रक में जा घुसा. मुहल्ले के गौतम कुमार व अरुण कुमार ने तत्काल उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. पर्स में रखे आधार कार्ड के माध्यम से उसका नाम का पता चल पाया. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद उसे ट्रक से बाहर निकाला. लोगों ने बताया की जिस समय घटना घटी, उस समय रोशनी काफी कम थी. तेज आंधी से आसमान में अंधेरा छाया था.

Next Article

Exit mobile version