15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजा बजाने को लेकर वर और वधु पक्ष में जमकर हुई मारपीट, दो गंभीर, घायलों का हाल जानने दूल्हा-दुल्हन पहुंचे अस्पताल

चतरा : शनिवार की रात एक शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बराती व शराती में जम कर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मारपीट शादी स्थल व बाजा बजाने […]

चतरा : शनिवार की रात एक शादी समारोह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. बराती व शराती में जम कर मारपीट हुई. इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. इसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. मारपीट शादी स्थल व बाजा बजाने को लेकर हुई.

बिंड मुहल्ला के निवासी शंभु भारती के पुत्र सोनू भारती की शादी छठ तालाब के नारायण भारती की पुत्री सरिता कुमारी के बीच हो रही थी. वर पक्ष के लोग शादी कठौतिया मंदिर व कन्या पक्ष के लोग छठ तालाब स्थित सूर्य मंदिर में करना चाहते थे. इस बात को लेकर विवाद बढ़ गया. इस दौरान बाजा बजाने को लेकर दोनों पक्ष में भीड़ गये. दोनों पक्ष में मारपीट होने लगे.

मारपीट में छठ तालाब के विनोद भारती, कैलाश, बिंड मुहल्ला के बुधनी देवी, रंजन भुइयां, संतोष भुइयां, विकास भारती समेत अन्य शामिल हैं. विनोद की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दोनों पक्ष की ओर से सदर थाना में अलग-अलग मामला दर्ज कराया गया है. मारपीट के बाद कठौतिया मंदिर में शादी करायी गयी. शादी के बाद वर-वधु घायलों को देखने सदर अस्पताल पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें