13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : पारा टीचर निकला माओवादी दस्ते का सदस्य, गिरफ्तार, घर से विस्फोटक बरामद

चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तिलहैत पंचायत के कोलवा गांव में छापामारी अभियान चलाकर कोलवा गांवकेनिवासीव वहांके प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव को गिरफ्तारकरलिया. साथ ही उसवके पास से पुलिस नेसात विस्फोटक जेल, सात डेटोनेटर एवं एक सैमसंग का मोबाइल बरामदकियाहै. उस पर आरोप है कि इस […]

चतरा : चतरा जिले के हंटरगंज पुलिस ने शुक्रवार की सुबह तिलहैत पंचायत के कोलवा गांव में छापामारी अभियान चलाकर कोलवा गांवकेनिवासीव वहांके प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक सत्येंद्र यादव को गिरफ्तारकरलिया. साथ ही उसवके पास से पुलिस नेसात विस्फोटक जेल, सात डेटोनेटर एवं एक सैमसंग का मोबाइल बरामदकियाहै. उस पर आरोप है कि इस मोबाइल से वह माओवादी इंदल जी से बातचीत किया करता था.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी के द्वारा सत्येंद्र यादव को विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए दिया गया है. माओवादियों के द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना बनायी जा रही थी. सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार एवं थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह के द्वारा कोलवा गांवव उसके घर पर छापामारी अभियान चलाया गया, जहां उसे गिरफ्तार किया गया और उसके घर में रखे विस्फोटक पदार्थ को भी बरामद किया गया है.

इस संबंध में थाने में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि पारा शिक्षक माओवादियों के लिए कार्य करता था. उसके द्वारा माओवादी को सूचना देने, शरण देने एवं लेवी वसूलने का कार्य कियाकियाजाता था. पुलिसने बताया कि एक वर्ष पूर्ववह माओवादी दस्ता के साथ घूमा करता था. पुलिस को उससे की गयी गहन पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं.

गिरफ्तार पारा शिक्षक ने कौलेश्वरी जोन के जोनल कमांडर इंदल जी के साथ नजदीकी संबंध होने की बातबतायी है. विस्फोटक पदार्थ भी इंदल जी के द्वारा ही पारा शिक्षक को सौंपा गया था. पूछताछ के बाद पारा शिक्षक को जेल भेज दिया गया है. छापामारी अभियान में दर्जनों पुलिस बल के जवान भी शामिल थे.

झारखंड में अब जनवरी से दिसंबर के बीच का होगा वित्त वर्ष, दिसंबर में पेश होगा राज्य का बजट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें