केंदू पत्ता क्रय समिति ने कैशलेस भुगतान का किया विरोध
केंदू पत्ता क्रय समिति की बैठक पांच लाख लोग प्रतिवर्ष केंदू पत्ता बेच कर चलाते हैं अपनी जीविका कैशलेस से केंदू पत्ता की खरीदारी होगी प्रभावित चतरा : केंदू पत्ता क्रय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बीडी पत्ता मजदूरों को कैशलेस से भुगतान करने का विरोध किया गया. इस अवसर पर सिमरिया, […]
केंदू पत्ता क्रय समिति की बैठक
पांच लाख लोग प्रतिवर्ष केंदू पत्ता बेच कर चलाते हैं अपनी जीविका
कैशलेस से केंदू पत्ता की खरीदारी होगी प्रभावित
चतरा : केंदू पत्ता क्रय समिति की बैठक शुक्रवार को हुई. बैठक में बीडी पत्ता मजदूरों को कैशलेस से भुगतान करने का विरोध किया गया. इस अवसर पर सिमरिया, चतरा, लावालौंग, हंटरगंज, कुंदा, पत्थलगड्डा समेत कई प्रखंडों के समिति सदस्य उपस्थित थे. मौके पर सदस्यों ने कहा कि जिले के करीब पांच लाख से अधिक गरीब परिवार प्रतिवर्ष केंदू पत्ता बेच कर चार पांच माह अपनी जीविका चलाते हैं. प्रतिवर्ष भुगतान लेकर ही कार्य करते हैं.
कई मजदूर तो आज तक बैंक भी नहीं देखे हैं. सरकार खाता से भुगतान करने की बात कह रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के इस नियम से केंदू पत्ता की खरीदारी प्रभावित होगी. साथ ही ठेकेदारों को नुकसान उठाना पड़ेगा. वर्ष 2016 की तरह इस बार मजदूरों का भुगतान कराने की मांग की. समिति के सदस्य मो नइम, सुल्तान मियां, मो मुख्तार ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र के अधिकांश लोग पढ़े-लिखे नहीं हैं. वे कैशलेस के बारे में कुछ भी नहीं जानते.
वे लोग बैंक के झमेला में नहीं पड़ना चाहते हैं. दैनिक मजदूरों की तरह हर रोज शाम को भुगतान की मांग करते हैं. सरकार मजदूरों की मांग पर ध्यान नहीं देती है, तो काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. साथ ही मजदूरों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जायेगी. जबकि दूसरी ओर केंदू पत्ता निगम के वरीय प्रबंधक ने कहा कि मजदूरों का भुगतान खाता से ही किया जायेगा. इसके लिए मजदूरों को जागरूक करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा हैं.