आम तोड़ने पर हुआ विवाद, एक घायल
हंटरगंज : आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की पिटाई कर दी गयी. यह मामला मंगलवार को थाना पहुंचा. जबड़ा निवासी वीरा यादव (65) शामिल हैं. वृद्ध ने गांव के सूर्य देव यादव, पत्नी मुनकी देवी, दशरथ यादव व उसके बेटे भोली यादव, रघुनंदन यादव उर्फ ननका पर घर में घुस कर […]
हंटरगंज : आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की पिटाई कर दी गयी. यह मामला मंगलवार को थाना पहुंचा. जबड़ा निवासी वीरा यादव (65) शामिल हैं. वृद्ध ने गांव के सूर्य देव यादव, पत्नी मुनकी देवी, दशरथ यादव व उसके बेटे भोली यादव, रघुनंदन यादव उर्फ ननका पर घर में घुस कर महिलाओं के साथ मारपीट व लूटपाट करने का आरोप लगाया हैं. घायल वृद्ध का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं.