गरीबों की जमीन लेकर पूंजीपतियों को मालामाल करना चाहती है सरकार: राणा

चतरा : रघुवर सरकार गरीबों की जमीन लेकर अमीरों को माला-माल करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री जनता के नहीं, पूंजीपतियों की एजेंट हैं. सरकार के पास नीतियों का अभाव हैं. साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेश सरकार कहा करेगी. उक्त बातें राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने शुक्रवार को नये परिषदन में पत्रकारों से बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2017 9:02 AM
चतरा : रघुवर सरकार गरीबों की जमीन लेकर अमीरों को माला-माल करना चाहती हैं. मुख्यमंत्री जनता के नहीं, पूंजीपतियों की एजेंट हैं. सरकार के पास नीतियों का अभाव हैं. साढ़े तीन लाख करोड़ का निवेश सरकार कहा करेगी. उक्त बातें राजद प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने शुक्रवार को नये परिषदन में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार गरीब विरोधी हैं. सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर रही हैं. पिछड़ों का आरक्षण समाप्त करने की साजिश रच रही हैं. देश की साझी विरासत व साझी शहादत को खत्म कर हिंदू राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं. कहा कि अब तक चतरा का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया हैं. जिला प्रदूषण की चपेट हैं, बिजली के लचर व्यवस्था बनी हुई हैं.
वैकल्पिक व्यवस्था के लिए फंड उपलब्ध होने के बावजूद यहां बाइपास सड़क नहीं बनायी जा रही हैं. सरकार जल, जंगल व जमीन पर पूंजीपतियों को बैठाना चाहती हैं. कहा कि गरीबों की जमीन अधिग्रहण करने से पहले पुनर्वास व विस्थापन आयोग बनाने की बात कही. श्री राणा ने कहा कि गरीबों के पास मौजूद गैरमजरूआ जमीन छीन रही है. पार्टी इसका पुरजोर विरोध करेगी. कहा की सिमरिया से गढ़वा तक रथ यात्रा का आयोजन कर लोगों को पार्टी से जोड़ने का काम व सरकार की गलत नीतियों को लोगों के सामने लायेगी. उन्होंने कहा कि राजद की प्रति नये लोगों का रुझान बढ़ रहा हैं.
उन्होंने संगठन में बेहतर काम करनेवालों को प्रोत्साहित व काम नहीं करने वालो की छुट्टी करने की बात कही. टंडवा की समस्या पर उन्होंने जिलाध्यक्ष व पार्टी नेताओं के आंदोलन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि 24 मई को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जायेगा. झारखंड में भाजपा को रोकने के लिए बिहार की तर्ज पर गठबंधन की बात चल रही है. मौके पर पार्टी महासचिव अर्जुन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रदेव गोप, जिलाध्यक्ष सलीम गोल्डेन, अशोक दांगी, रामदेव यादव, सुरेश यादव, निलेशकांत चंदन, दिलीप अग्रवाल, रोहित जैन समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version