मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत

मनरेगा योजना से हो रहा था कूप का निर्माण मयूरहंड : प्रखंड के प्रतापपुर गांव में मनरेगा कूप की मिट्टी के धंसने से एक मजदूर की मौत मलबे में दबने से हो गयी. जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. मृत मजदूर खैरा गांव के जानकी यादव (50) हैं. कांटी गांव के सुखदेव यादव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2017 8:18 AM
मनरेगा योजना से हो रहा था कूप का निर्माण
मयूरहंड : प्रखंड के प्रतापपुर गांव में मनरेगा कूप की मिट्टी के धंसने से एक मजदूर की मौत मलबे में दबने से हो गयी. जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया. मृत मजदूर खैरा गांव के जानकी यादव (50) हैं.
कांटी गांव के सुखदेव यादव (36) को गंभीर चोट आयी है. उक्त मजदूर गांव के वीरेंद्र चौबे के कूप निर्माण कार्य में लगे थे. इस बीच कुएं के एक हिस्से की मिट्टी धंस गयी. मजदूरों व आसपास के ग्रामीणों ने काफी देर तक मशक्कत करने के बाद जानकी को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कुआं के निर्माण में आठ से 10 मजदूर लगे थे. घायल मजदूर सुखदेव ने बताया की एक सप्ताह पहले कुआं धंसा था. मजदूर इसमें काम करना नहीं चाह रहे थे. लेकिन तीन सौ रुपये मजदूर देने की बात कह कर काम पर लगाया गया था. काम करनेवाले मजदूर दूसरे पंचायत के हैं.
यही वजह है कि उक्त मजदूरों के नाम पर डिमांड नहीं किया गया. ग्रामीणों ने इसमें पंचायत सेवक की लापरवाही बताया है. लापरवाह पंचायत सेवक पर कार्रवाई करने की मांग उपायुक्त से की. ग्रामीणों का कहना है कि यह सब पंचायत सेवक की लापरवाही के कारण हुआ है. लोगों का कहना है कि मनरेगा से जहां काम होता है, वहां मेडिकल किट रखने का प्रावधान है. लेकिन उक्त स्थल पर न ही मेडिकल किट और न ही योजना का शिलापट्ट लगा था.

Next Article

Exit mobile version