शहीदों के परिजनों ने निकाला कैंडल मार्च

नक्सली कुंदन पाहन को आत्मसमर्पण करा कर 15 लाख का चेक देने का विरोध चतरा. शहीदों के परिजनों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाल कर नक्सली कुंदन पाहन को आत्मसमर्पण करा कर 15 लाख का चेक देने का विरोध किया. कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल थे. लोगों ने झारखंड पुलिस द्वारा कुंदन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:37 AM
नक्सली कुंदन पाहन को आत्मसमर्पण करा कर 15 लाख का चेक देने का विरोध
चतरा. शहीदों के परिजनों ने बुधवार को कैंडल मार्च निकाल कर नक्सली कुंदन पाहन को आत्मसमर्पण करा कर 15 लाख का चेक देने का विरोध किया. कैंडल मार्च में काफी संख्या में लोग शामिल थे. लोगों ने झारखंड पुलिस द्वारा कुंदन पाहन मामले का विरोध जताया हैं.
शहीद के परिजनों ने कहा की कुंदन ने कई लोगों की जान ली व सरकारी राशि लूटी थी. उसे सजा देने के बजाय उसे सम्मान दिया जा रहा हैं. 30 जून 2008 को बुंडू थाना के पुंडीदीरी में नक्सली कुंदन ने विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ाया था, जिसमें डीएसपी प्रमोद कुमार समेत छह जवानों की शहीद हो गये थे. इस घटना में चतरा के प्रतापपुर थाना के नाइक बिगहा गांव के कन्हैया सिंह भी शहीद हुए थे. शहीद की पत्नी सरोज देवी गुरुवार से समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठेगी. कैंडल मार्च डीसी ऑफिस से निकल जतराहीबाग, केसरी चौक, गुदरी बाजार, अव्वल मुहल्ला होते हुए मुख्य डाकघर पर जाकर समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version