महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही सरकार

अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ें व जिला से लेकर पंचायत तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें चतरा : भाजपा जिला महिला मोरचा की बैठक बुधवार को किसान भवन में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह व उपाध्यक्ष सह चतरा जिला प्रभारी प्रणीता शर्मा ने भाग लिया. बैठक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2017 8:38 AM
अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ें व जिला से लेकर पंचायत तक सरकार की योजनाओं को पहुंचायें
चतरा : भाजपा जिला महिला मोरचा की बैठक बुधवार को किसान भवन में हुई. मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह व उपाध्यक्ष सह चतरा जिला प्रभारी प्रणीता शर्मा ने भाग लिया. बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. उज्ज्वला योजना के तहत सरकार हर मां का ख्याल रखा हैं. बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, सुकन्या समृद्धि योजना राज्य सरकार की ओर से महिला के नाम पर जमीन निबंधन में एक रुपये लेने की बात कह कर नारियों को सम्मान दिया गया हैं. इससे नारियों का उत्थान होगा. उन्होंने अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन से जोड़ने व जिला से लेकर पंचायत स्तर तक सरकार की योजनाओं की जानकारी देने को कहा. उपाध्यक्ष ने कहा की महिला कार्यकर्ता पुरुषों के कंधे से कंधे मिला कर चलने व सरकार की योजनाओें को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
इसके अलावा जिलाध्यक्ष कौशल्या देवी, मनीषा मिश्रा समेत जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, नंदलाल केसरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक केसरी, प्रदीप सिंह, भूपेंद्र मिश्रा, गायत्री देवी ने संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सह लमटा मुखिया कल्पना देवी ने किया. मौके पर जिला महामंत्री सरयू राम, शिव कुमार चौबे, कन्हैया सिंह, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, शालिग्राम सिंह, बसंत यादव, अमित चौबे, अनामिका देवी, निशा कुमारी, राकेश झा समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version