दो हाइवा की टक्कर खलासी की मौत

सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ टुटीलावा मसजिद के पास बुधवार की रात दो हाइवा की टक्कर में उप चालक की मौत हो गयी. मृतक नाजीर हुसैन सबानो पंचायत के फतहा गांव का रहने वाला था. वह हाइवा जेएच-13सी-1024 में खलासी था. सूचना के बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी केके चौधरी ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2017 8:51 AM

सिमरिया. सिमरिया-हजारीबाग पथ टुटीलावा मसजिद के पास बुधवार की रात दो हाइवा की टक्कर में उप चालक की मौत हो गयी. मृतक नाजीर हुसैन सबानो पंचायत के फतहा गांव का रहने वाला था. वह हाइवा जेएच-13सी-1024 में खलासी था. सूचना के बाद घटनास्थल पर थाना प्रभारी केके चौधरी ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया.

जानकारी के अनुसार दोनों हाइवा बानादाग रेलवे साइडिंग से कोयला उतार कर वापस लौट रहे थे, तभी उक्त स्थल पर ओवरटेक करने के चक्कर में एक-दूसरे से जा टकराये. इसमें नाजीर की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को समुचित मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version