दुर्घटना में लावालौंग के युवक की मौत, रोड जाम
चतरा : लावालौंग प्रखंड के हुटरू गांव निवासी बौना भुइयां का पुत्र कमल भुइयां (25 वर्ष) की मौत हो गयी़ परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चतरा-बगरा पथ किशुनपुर में रोड जाम कर दिया़ जाम के कारण वाहनों का आवागमन ठप रहा़ जानकारी के अनुसार कमल भुइंया लावालौंग से सुमन बस पर सवार होकर […]
चतरा : लावालौंग प्रखंड के हुटरू गांव निवासी बौना भुइयां का पुत्र कमल भुइयां (25 वर्ष) की मौत हो गयी़ परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर चतरा-बगरा पथ किशुनपुर में रोड जाम कर दिया़ जाम के कारण वाहनों का आवागमन ठप रहा़ जानकारी के अनुसार कमल भुइंया लावालौंग से सुमन बस पर सवार होकर चतरा आ रहा था़ इस क्रम में पाराडीह में उतरने के क्रम में बस चालक ने वाहन को बढ़ा दिया़ जिससे बुरी तरह से घायल हो गया़ और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी़ घटना की सूचना पाकर पुलिस जाम स्थल पर पहुंची़ समाचार लिखे जाने तक रोड जाम था़