जैनुल व बनवारी ने परचे भरे
चतरा : लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बुधवार को बसपा के हाजी जैनुल आवेदिन व भाकपा के बनवारी साव ने नामांकन परचा भरा़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के कक्ष में नामांकन परचा दाखिल किया़ दोनों उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में नामांकन परचा भरा़ सबसे पहले हाजी जैनुल आवेदिन अपने समर्थकों के साथ […]
चतरा : लोकसभा प्रत्याशी के रूप में बुधवार को बसपा के हाजी जैनुल आवेदिन व भाकपा के बनवारी साव ने नामांकन परचा भरा़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार के कक्ष में नामांकन परचा दाखिल किया़ दोनों उम्मीदवारों ने दो-दो सेट में नामांकन परचा भरा़ सबसे पहले हाजी जैनुल आवेदिन अपने समर्थकों के साथ बसपा कार्यालय से गुदरी बाजार, केसरी चौक, जतराहीबाग होते हुए नामांकन करने समाहरणालय पहुंच़े इसके बाद भाकपा के बनवारी साव ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंच कर नामांकन परचा भरा़ दोनों उम्मीदवारों ने अलग-अलग सभा की.