होल्डिंग टैक्स के विरोध में याचिका दायर करेगा मोरचा
चतरा : जन संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को भोमराज हरि बक्श स्मृति भवन में कन्हैया लाल आर्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संयोजक नंद किशोर ठाकुर को होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में उच्च न्यायालय में जनहित दायर करने को कहा गया. साथ ही सरकारी नीतियों की अलोचना की गयी. मोरचा ने आये […]
चतरा : जन संघर्ष मोरचा की बैठक रविवार को भोमराज हरि बक्श स्मृति भवन में कन्हैया लाल आर्य की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संयोजक नंद किशोर ठाकुर को होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में उच्च न्यायालय में जनहित दायर करने को कहा गया. साथ ही सरकारी नीतियों की अलोचना की गयी.
मोरचा ने आये दिन स्थानीय समस्या बिजली, पानी, नाली की समस्या का समाधान को लेकर एक स्थायी सांगठनिक ढांचा का स्वरूप देने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसके लिए नगर के हर वार्ड, मुहल्ले के प्रतिनिधियों को बैठक में बुलाने का निर्णय लिया गया. इन समस्याओं को लेकर मोरचा आंदोलन करेगा. बैठक में लक्ष्मीकांत शुक्ता, प्रयाग राम, इंदु राम, प्रदीप रावत, साबिर हुसैन, संपत्ता दास, मो अली इमाम, संजय कुमार केसरी व अमरजीत अग्रवाल समेत कई लोग उपस्थित थे.