हक के लिए आदिवासियों को किया जायेगा एकजुट

चतरा : पंचायत सचिवालय डाढ़ा के निकट सरहुल मांडर में आयोजित दो दिवसीय आदिवासी महासभा सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ. मौके पर सरना आदिवासी समुदाय में समाज के उत्थान करने का संकल्प लिया. साथ ही सरकार द्वारा लाये गये सीएनटी एक्ट का विरोध किया. इसमें संशोधन के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2017 8:44 AM
चतरा : पंचायत सचिवालय डाढ़ा के निकट सरहुल मांडर में आयोजित दो दिवसीय आदिवासी महासभा सम्मेलन सोमवार को संपन्न हुआ. मौके पर सरना आदिवासी समुदाय में समाज के उत्थान करने का संकल्प लिया. साथ ही सरकार द्वारा लाये गये सीएनटी एक्ट का विरोध किया.
इसमें संशोधन के लिए एकजुट होने का आह्वान किया गया. महिला उत्पीड़न पर रोक लगाने के लिए अभियान छेड़ने की बात कही गयी. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र भगत ने कहा कि सरकार आदिवासियों की कृषि योग्य जमीन छीन कर उसे हड़पना चाहती हैं. सरकार के इस निर्णय को कभी पूरा नहीं होने दिया गया. उन्होंने राज्य के सभी आदिवासियों को एकजुट होकर इसका विरोध करने की बात कही. राज्य के सभी जिलों में महासम्मेलन का आयोजन कर आदिवासियों को एकजुट किया जायेगा. मौके पर सरयू उरांव, महेश तिर्की, मन्नु उरांव, सोमा उरांव, बालेश्वर उरांव, सरिता देवी उपस्थित थे.