सड़क दुर्घटना में एक की मौत, कई घायल
हंटरगंज. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मुरैनवा-तरबनवा के बीच मुख्य मार्ग पर बोलेरो ने एक टेंपो को चकमा दे दिया. इसमें टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार बकरी व्यापारी हजारीबाग निवासी बालेश्वर महतो का पुत्र दशरथ कुमार (22 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गये. […]
हंटरगंज. वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के मुरैनवा-तरबनवा के बीच मुख्य मार्ग पर बोलेरो ने एक टेंपो को चकमा दे दिया. इसमें टेंपो पलट गया. टेंपो में सवार बकरी व्यापारी हजारीबाग निवासी बालेश्वर महतो का पुत्र दशरथ कुमार (22 वर्ष) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. टेंपो में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मृतक बकरी व्यापारी का काम करता था. वह साप्ताहिक हाट घंघरी से टेंपो पर बकरी लोड कर हजारीबाग लौट रहा था.
घटना में दशरथ कुमार सड़क के किनारे गिर पड़ा, तभी तेज रफ्तार में आ रहे बोलेरो ने उसे रौंदते हुए निकल गया. घटना की सूचना मिलते ही वशिष्ठ नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए अन्य घायलों को सदर अस्पताल चतरा पहुंचाया. मृतक के पिता बालेश्वर महतो, वीरू महतो व अन्य लोगों को सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां सब का इलाज चल रहा है.