विकास का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का लक्ष्य

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी में बुधवार को फोकस एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी संदीप कुमार सिंह ने सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने कहा कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का लक्ष्य है. योजनाओं को धरातल पर उतार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 10:57 AM

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी में बुधवार को फोकस एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में डीसी संदीप कुमार सिंह ने सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की. मौके पर डीसी ने कहा कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना प्रशासन का लक्ष्य है. योजनाओं को धरातल पर उतार कर क्षेत्र का विकास किया जायेगा.

उन्होंने सभी विभाग के पदाधिकारियों को फोकस एरिया में कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया है. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई जैसी समस्या को दूर करने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि आइसीडीएस का लाभ गरीब तबके के महिला, बच्चे व किशोरियों को पहुंचाया जायेगा. स्वास्थ्य सुविधा सभी को मिलेगी.

मौके पर उन्होंने 250 लोगों के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस का वितरण किया गया. डीडीसी जिशान कमर ने कहा कि फोकस एरिया डेवलपमेंट प्लान का खाका सभी विभाग द्वारा तैयार किया गया हैं. बहुत जल्द कार्य धरातल पर नजर आने लगेगा. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि क्षेत्र में अमन चैन के लिए लोगों को पूरी सुरक्षा मुहैया करायी जायेगी. सुरक्षा की गारंटी उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है. पुलिस पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को प्रशासन के प्रति विश्वास बनाये रखने की बात कही.

कहा कि विकास विरोधी को साथ नहीं दें. मौके पर डीआइजी भीमसेन टूटी, बोकारो के सुरेश शर्मा, एसडीओ नंदकिशोर लाल, डीएसओ केडी दास, एलडीएम एमके दास, डीडीएम नबार्ड श्वेता कुमारी समेत के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

नहीं लैंड हुआ हेलीकॉप्टर, वापस लौटी मुख्य सचिव: निर्धारित समय पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा हेलीकॉप्टर से कान्हाचट्टी पहुंची, लेकिन सहीं लोकेशन नहीं मिलने के कारण वह वापस लौट गयी. कई बार हेलीकॉप्टर लैंड के लिए हेलीपेड पर चक्कर लगाया. घटना के बाद जिला प्रशासन सकते में आ गया. लोगों ने बताया कि दो जगह पर हेलीपेड बनाया गया था.

पायलट को सिगनल नहीं मिली और मुख्य सचिव को बैठक में भाग लिये बगैर वापस लौटना पड़ा. एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा की हेलीपेड का सही लोकेशन दिया गया था. उन्होंने कहा कि खराब मौसम व बिलंब होने के कारण हेलीकॉप्टर वापस लौट गया.

Next Article

Exit mobile version