टीपीसी के रिजनल कमांडर आक्रमण का घर सील

चतरा : पुलिस-प्रशासन ने आज टीपीसी नक्सली संगठन के रिजनल कमांडर आक्रमण के चतरा जिले के लावालौंग स्थित घर को सील कर दिया. उस पर टंडवा थाने में मामला दर्ज है. आक्रमण के खिलाफ टंडवा थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने इससे पहले हजारीबाग में कोहराम का घर सील किया था. डीजीपी के आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2017 4:49 PM

चतरा : पुलिस-प्रशासन ने आज टीपीसी नक्सली संगठन के रिजनल कमांडर आक्रमण के चतरा जिले के लावालौंग स्थित घर को सील कर दिया. उस पर टंडवा थाने में मामला दर्ज है. आक्रमण के खिलाफ टंडवा थाने में मामला दर्ज है. पुलिस ने इससे पहले हजारीबाग में कोहराम का घर सील किया था. डीजीपी के आदेश पर यह कार्रवाई की गयी. चंदवा के एसडीपीओ आशुतोष कुमार की उपस्थिति में आक्रमण का घर सील किया गया. नक्सल उन्मूलन की दिशा में पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज की है.

देवघर SBI डकैती : लोन मांगने मैनेजर के पास गये, फिर बंधक बनाकर 16.80 लाख की डकैती की, देखिए तसवीरें

Next Article

Exit mobile version