चौकीदारों के साथ अन्याय कर रही है सरकार

छह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार-दफादारों ने दिया धरना चतरा : झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत शाखा चतरा जिला कमेटी ने छह सूत्री मांगो को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा की चौकीदारों के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2017 8:29 AM
छह सूत्री मांगों को लेकर चौकीदार-दफादारों ने दिया धरना
चतरा : झारखंड राज्य दफादार/चौकीदार पंचायत शाखा चतरा जिला कमेटी ने छह सूत्री मांगो को लेकर गुरुवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया. धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर राज्य संयोजक कृष्ण दयाल सिंह ने कहा की चौकीदारों के साथ सरकार अन्याय कर रही हैं, जिसे लेकर सभी आंदोलनरत हैं.
श्री सिंह ने कहा 1870 में अंग्रेजों ने चौकीदारों की सूचना को महत्व देते थे. इसको लेकर चौकीदार अधिनियम बनाया था, जिसके अनुसार नियुक्ति प्रक्रिया की जाती थी. लेकिन रघुवर सरकार ने हजारों चौकीदारों को सेवा से विमुक्त कर घोर अन्याय किया हैं. वर्षों से चौकीदारों की नियुक्ति लंबित हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से सेवा से मुक्त चौकीदारों को पुन: सेवा में योगदान व चौकीदारों की नियुक्ति करने का आदेश जारी करने की मांग की. उन्होंने कहा कि 21 जून को न्याय दिलाने के लिए जयपाल सिंह स्टेडियम रांची से मुख्यमंत्री सचिवालय तक न्याय मार्च निकाला जायेगा. इसमें अधिक से अधिक चौकीदारों को भाग लेने की अपील की हैं.
कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष उमेश पासवान ने संबोधित किया. मौके पर राजू पासवान, हरि यादव, कबीर मियां, बिगन पासवान, सीताराम रवानी, महेंद्र गंझू, सविता देवी, करम गंझू, अशोक पासवान, सत्येंद्र सिंह, पच्चू गोप समेतकई चौकीदार उपस्थित थे.
विभिन्न मांगें: सेवानिवृत्त चौकीदार व दफादारों के नामित अश्रितों की नियुक्ति स्थगित करने का आदेश को वापस, एसीपी/एमएसीसी का लाभ अविलंब, चौकीदारों अश्रितों की नियुक्ति में शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास, माह के प्रथम सप्ताह में वेतन का भुगतान, सेवा से विमुक्त करने का आदेश वापस व चतरा जिला कार्यालय भवन निर्माण के लिए 21 डिसमिल जमीन नि:शुल्क उपलब्ध कराने की मांग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version