तोरवा नदी पर जल्द होगा पुल का निर्माण : इइ
प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के बरहे गांव के तोरवा नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है.
चतरा. प्रतापपुर प्रखंड अंतर्गत योगियारा पंचायत के बरहे गांव के तोरवा नदी पर पुल निर्माण को लेकर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को उक्त गांव जाकर नदी की मापी कर डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता सुरेश राम ने बताया कि डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा जायेगा. अनुमति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द नदी पर पुल का निर्माण कर लोगों को राहत पहुंचायी जायेगी. मालूम हो कि 30 दिसंबर को प्रभात खबर के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी. इसके बाद विभाग हरकत में आयी और पुल निर्माण को लेकर कवायद शुरू की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है