हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

फरार दो आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 9:12 PM

कुंदा. पुलिस ने हत्याकांड के फरार चल रहे दो आरोपियों के घरो में इश्तेहार चिपकाया. जिसमें खुशियाला गांव निवासी विजय गंझु व युगेश गंझु के घर शामिल हैं. इश्तेहार के माध्यम से एक माह के अंदर थाना या न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दिया. वही एक अभियुक्त विरेंद्र गंझू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी ने बताया कि तीनो थाना कांड संख्या 56/19 में फरार चल रहे थे. एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया हैं. वहीं दो आरोपियों के घर इश्तेहार चिपकाया गया. अभियान में एएसआई अनेश्वर सिंह, जयकुमार सिंह व जिला बल के जवान शामिल थे.

भद्रकाली मंदिर की बागवानी की बाउंड्री गिरी :

इटखोरी में बारिश से मां भद्रकाली मंदिर के बागवानी का बाउंड्री टूटकर गिर गया. बाउंड्री का कुछ हिस्सा टूट गया है, जिससे मवेशियों का झुंड पेड़ पौधों को नुकसान हुआ रहे हैं. बाउंड्री परिसर में ही कीर्तन स्थल है. मालूम हो कि उक्त बाउंड्री का अधिकांश भाग टूटने की स्थिति में हैं.

मृतक के परिजन को मिली सरकारी राशि :

राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता मंगलवार को प्रतापपुर के बरूरा गांव पहुंचे. जहां सड़क दुर्घटना में मृतक रोशन कुमार के परिजन से मुलाकात की. शोकाकुल परिवार से मिलकर दुख के घड़ी साथ होने की बात कही. सड़क दुर्घटना के शिकार को सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि का चेक दिया. मंत्री ने कहा कि राज्य से बाहर काम करने वाले मजदूरों की सुरक्षा के लिए सरकार कई नियम बना रही है. बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं. मालूम हो कि बिगन यादव के पुत्र रौशन की मौत ओड़िसा के सुंदरगढ़ बेल पहाड़ में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. मौके पर राजद नेत्री रश्मि प्रकाश, मुकेश भोगता, बीडीओ अजय कुमार दास, सूर्यदेव यादव समेत कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version