23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपाष्टमी पर गो माता की शोभायात्रा निकली

शहर के हरलाल तालाब स्थित गोशाला में शनिवार को गोपाष्टमी धूमधाम से मनी. सुबह में गोपाल कृष्ण का पूजन व हवन के बाद गो माता का पूजा की गयी.

चतरा. शहर के हरलाल तालाब स्थित गोशाला में शनिवार को गोपाष्टमी धूमधाम से मनी. सुबह में गोपाल कृष्ण का पूजन व हवन के बाद गो माता का पूजा की गयी. इस दौरान गो माता को गुड़, केला, फल के साथ-साथ खीर का भोग अर्पित किया गया. आरती कर प्रसाद वितरण किया गया. शहर में गो माता की शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा शहर के केशरी चौक, पुराना पेट्रोल पंप, मारवाड़ी मुहल्ला होते पुनः हरलाल तालाब स्थित गोशाला पहुंचकर समाप्त हो गयी. गो माता पूजन कार्यक्रम में यजमान की भूमिका गोशाला के सचिव जितेंद्र कुमार पाठक व आचार्य श्रीराम शास्त्री ने निभायी. इस अवसर पर धर्म गुरु हठयोगी जी महाराज, गंगाधर शास्त्री, मोहित कुमार, राजु यादव, सौरव कुमार, गोपाल कुमार, रामखेलावन , बालो यादव, प्रदीप रावत, आलोक रंजन, संजय सुमन आदि मौजूद थे.

कलशयात्रा के साथ सात दिवसीय महायज्ञ शुरू

टंडवा. प्रखंड के गोड़वार में शनिवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्री चतुर्मास व्रत सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू हुआ. गाजे-बाजे के साथ निकाली कलश यात्रा निकाली गयी, जिसमें 1151 श्रद्धालु शामिल हुए. गोडवार मंदिर परिसर से श्रद्धालु गोड़वार बस्ती का भ्रमण करते हुए नावाडीहा नदी पहुंचे. वहां से कलश में जल भर कर गोडवार स्थित यज्ञ मंडप पहुंचे. वहां कलश को स्थापित किया गया. पिछले चार माह से गांव में चतुर्मास व्रत चल रहा था. व्रत के समापन के अंतिम दिनों में भव्य यज्ञ का आयोजन किया गया है. पिछले चार माह से गांव में पूजा अर्चना व प्रवचन प्रतिदिन हो रहा था. इस अवसर यज्ञाचार्य मधुसुकन आचार्य, नंदकुमार पाठक, अध्यक्ष सरोज यादव, कोषाध्यक्ष ललकनाथ यादव, उदय यादव, निर्मल यादव, किशुन भुईयां, भुनेश्वर यादव,उमेश यादव उमेश गंझू, गोपालशरण यादव,विशुन भुइयां, अरविंद सिंह, ईश्वर दयाल पांडेय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें