प्रतापपुर. पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर थाना क्षेत्र के एघारा गांव के फलेंदा टोला के विजय सिंह भोगता के घर से 13.7 किलो अफीम जब्त किया है. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर फलेंदा टोला निवासी आदित्य कुमार (पिता विजय सिंह भोगता) है. जब्त अफीम की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग आठ लाख रुपये बतायी जाती है. यह जानकारी प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी शुभम खंडेलवाल ने शनिवार को थाना परिसर में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय सिंह भोगता के घर पर बिक्री करने के लिए भारी मात्रा में अफीम रखा हुआ है. सूचना के आलोक में सीओ नित्यानंद दास के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घर की तलाशी ली. इस दौरान अफीम जब्त किया गया. साथ ही तस्कर को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में सीओ के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक कासिम अंसारी, पुष्पेश्वर दास, एएसआई वीरेंद्र तिवारी समेत जिला बल के जवान शामिल थे. मालूम हो कि चतरा जिला के सीमावर्ती पलामू व गया जिला की सीमा पर बड़े पैमाने पर पोस्ता की खेती की गयी थी. पोस्ता से अफीम निकाला गया है, जिसके कारण तस्कर क्षेत्र में सक्रिय हैं.
BREAKING NEWS
13.7 किलो अफीम के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
आठ लाख रुपये बतायी जाती है अफीम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement