21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव कराने गये सहायक शिक्षक को लगी ठंड, मौत

प्रखंड के बरवाडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक लतीफुर रहमान की मौत शनिवार को रांची अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

प्रतापपुर. प्रखंड के बरवाडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक लतीफुर रहमान की मौत शनिवार को रांची अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने बताया कि लतीफुर रहमान सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में चुनाव कराने के लिए 12 नवंबर को सिमरिया गये थे. इस दौरान उन्हें ठंड लग गयी. 15 नवंबर को रांची अस्पताल में भर्ती कराया गया. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण समुचित इलाज नहीं हो पाया, जिसके कारण उनकी मौत हो गयी. उनकी मौत पर सहायक शिक्षक संघ ने शोक व्यक्त किया है.

पुलिस ने युवती का शव किया बरामद

लावालौंग. थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत के मुनगाडीह जंगल से पुलिस ने शनिवार को एक युवती का शव बरामद किया. मुखिया राजेश साव की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया. पुलिस ने शव के पास से एक गुलाबी रंग का पर्स बरामद किया है, जिसमें मोबाइल सहित कई समान मिला है. थाना प्रभारी रूपेश राय ने बताया कि मोबाइल से सीम कार्ड निकाल लिया गया है. साथ ही सारा डाटा भी डिलिट कर दिया गया है. शव का पहचान कर पाना मुश्किल है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें