टोटो की चपेट में आने से युवक की मौत
हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित मुख्य बाजार पानी टंकी के समीप रविवार को टोटो के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.
हंटरगंज. हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित मुख्य बाजार पानी टंकी के समीप रविवार को टोटो के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक अरविंद लाल (40) पिता शिवकुमार लाल कोबना पंचायत के बहेरी गांव का रहने वाला था. वह अपने मित्र दिलीप कुमार, रूपेश कुमार के साथ स्विफ्ट डिजायर वाहन से अपने घर से पानी टंकी के पास पहुंचा. जैसे ही अपना गेट खोल कर खड़ा हुआ, वैसे ही डुमरी के तरफ से आ रहे तेज रफ्तार टोटो ने जोरदार टक्कर मार दिया. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. मित्रो के सहयोग से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टर अनवर अख्तर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक दिलीप यादव दल बल के साथ वहां पहुंचे और उनके मित्र से घटना से संबंधित जानकारी ली. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया. घटना के बाद चालक टोटो लेकर फरार हो गया. घटना से परिजनो का रो-रोकर बूरा हाल है. गांव का माहौल गमगीन हो गया है. अरविंद अपने पीछे पत्नी के अलावा चार पुत्री व एक पुत्र को छोड़ गया है. वह घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
