दो बाइक में हुई टक्कर में एक युवक मौत, दूसरा गंभीर
थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के कामता बाइपास रोड में शुक्रवार देर रात दो बाइक के बीच टक्कर हो गये. बाइक सवार कामता गांव निवासी 25 वर्षीय तनवीर उर्फ लल्लू आलम (पिता स्व0 सकुर मियां) की मौत हो गयी.
टंडवा. थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के कामता बाइपास रोड में शुक्रवार देर रात दो बाइक के बीच टक्कर हो गये. बाइक सवार कामता गांव निवासी 25 वर्षीय तनवीर उर्फ लल्लू आलम (पिता स्व0 सकुर मियां) की मौत हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार कामता निवासी नियामत अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार तनवरी अपनी मां को अजमेर शरीफ ले जाने वाला था. इसे लेकर वह घर की देखरेख के लिए अपनी बहन को लाने केरेडारी के पांडू जा रहा था. इसी दौरान नियामत अंसारी की बाइक से उसकी टक्कर हो गयी. नियामत एनटीपीसी से मजदूरी कर वापस घर लौट रहा था. घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का बताया कि बाइपास सड़क कई जगह अधूरी है. कई जगह ठोकर बन है, जिसके कारण आये दिन दुर्घटना होते रहती है. ग्रामीणों ने एनटीपीसी से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है