दोस्त की शादी में आये युवक की सड़क हादसे में मौत

गोसाईडीह में बारात आये बोकारो निवासी 25 वर्षीय अंकित मिश्रा (पिता अजय मिश्रा) की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. अंकित अपने दोस्त की शादी में आया था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:18 PM

हंटरगंज. गोसाईडीह में बारात आये बोकारो निवासी 25 वर्षीय अंकित मिश्रा (पिता अजय मिश्रा) की शुक्रवार रात सड़क हादसे में मौत हो गयी. अंकित अपने दोस्त की शादी में आया था. बोकारो चास से बारात गोसाईडीह आयी थी. बारात को गोसाईडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में ठहराया गया था. अंकित स्कूल से बाहर निकल कर सड़क के किनारे खड़ा था. इस दौरान हंटरगंज की ओर से आ रही एक कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. आसपास के लोगों ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक कार लेकर फरार हो गया. अंकित को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर शनिवार की सुबह मृतक के परिजन गोसाईडीह पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version