सड़क हादसे में युवक की मौत

एकतारा गांव निवासी सहायक प्रधानाध्यापक शैल कुमार सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह (27) की बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 8:44 PM

मयूरहंड. एकतारा गांव निवासी सहायक प्रधानाध्यापक शैल कुमार सिंह के पुत्र सुबोध कुमार सिंह (27) की बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सुबोध चौपारण में अपना ट्रक खड़ा कर बाइक से एकतारा गांव स्थित घर लौट रहा था. इस दौरान सिंदुआरी स्थित साबरी भवन के समीप तीखी मोड़ में उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गयी. सूचना मिलने पर जब तक परिजन घटनास्थल पर पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत से गांव में मातम पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मालूम हो कि सुबोध का तीन वर्ष पहले विवाह हुआ था. उनका एक बच्चे भी है.

पेड़ से टकरा कर कार गड्ढा में गिरी, चार घायल

हंटरगंज. हंटरगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग स्थित सोनबरसा जंगल के पास गुरुवार की सुबह एक कार पेड़ से टकरा कर गड्ढे में गिर गयी. हादसे में कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिसमें बिहार टेकारी थानांतर्गत बहेलिया बिगहा गांव निवासी राहुल कुमार, बबलू चौधरी, सुशांत कुमार व सनी कुमार के नाम शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार सभी बर्थडे पार्टी करने हंटरगंज गये थे. सुबह अपने घर वापस जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रण होकर पेड़ में टकराते हुए गड्ढा में जा गिरी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version