चतरा. राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास में काफी अनियमितता बरती गयी है. अबुआ आवास वैसे लोगों को दिया गया है, जो सुखी संपन्न हैं. जरूरतमंदों को आवास का लाभ नहीं दिया गया है. सरकार के नियमों की अनदेखी कर मुखिया व पंचायत सचिव द्वारा मनमाने ढंग से अबुआ आवास दिया गया है. आवास के नाम पर अवैध वसूली भी की गयी है. ताजा मामला कुंदा प्रखंड के बौधाडीह पंचायत के बौधाडीह गांव का है. यहां गाय शेड को ही अबुआ आवास का रूप दिया जा रहा है. दो साल पहले बने गाय शेड के एस्बेस्टस शीट को हटा कर ढलाई की तैयारी की जा रही है. मंटू देवी (पति यदुनंदन ठाकुर) को दो साल पहले गाय शेड मिला था. राशि मिलने के बाद गाय शेड बनाया गया था. इस बार अबुआ आवास मिला है. गाय शेड को ही अबुआ आवास का रूप दिया जा रहा है. इस तरह अबुआ आवास में काफी गड़बड़िया की गयी है. इस संबंध में मुखिया अनिता देवी ने कहा कि गाय शेड में अबुआ आवास नहीं बनाया जा रहा है, बल्कि शेड के बगल में अबुआ आवास का निर्माण किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है